Friday, Mar 29 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत

शिमला, 09 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं तथा पिछले चौबीस घंटें में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गयी ।

प्रदेश में कोरोना के 138 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 166 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दोरान प्रदेश में कोरोना से तीन लोगों की मौत होने के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3683 हो गया है।

कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं और 48 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 404 हैं।

इसके इलावा बिलासपुर से 11, हमीरपुर 27, कुल्लू 1, मंडी 24, शिमला 6, सोलन 1 और ऊना से 12 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 20 हजार 392 हो गया है। इसमें से 1371 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 2 लाख 15 हजार 321 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

प्रदेश में अब तक कांगडा जिले में सबसे अधिक 1097 लोगों की मौत हो गई है और दूसरे नम्बर पर शिमला है जहां मौत का आंकडा 635 पहुंच गया है। बिलासपुर में 85, चंबा में 160, हमीरपुर में 281, किन्नौर में 38, कुल्लू में 158, लाहौल स्पीति में 18, मंडी में 435, सिरमौर में 211, सोलन में 314 और उना में 251 लोगों की मौत हो चुकी है।

ज्ञातव्य है कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 5720 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 5566 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 134 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। अभी 20 सैंपल की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

सं शर्मा

वार्ता

image