राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 9 2024 2:15PM सारण में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
छपरा, 09 नवंबर (वार्ता) बिहार के सारण जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलियां गांव निवासी कृष्णा मांझी का पुत्र रामजी मांझी (35) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था।घायलावस्था में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया था।पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय व्यक्ति को कुछ लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं सड़क दुघर्टना में घायल 70 वर्षीय महिला की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान नहीं की जा सकी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।सोशल मीडिया के माध्यम से मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सं.प्रेम
वार्ता