राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 17 2024 6:51PM दो मोटरसाइकिलों की भिड़न्त में तीन युवकों की मौत
उदयपुर 17 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़न्त हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी।
बेकरिया थानाधिकारी प्रभुसिंह चुंडावत ने बताया कि मालवा का चोरा क्षेत्र में भुतवड के समीप आज दोपहर बाद दो बाइक की आमने-सामने भिड़न्त हो गयी। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस को सभी गोगुन्दा अस्पताल ले जाया गया। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, एक युवक की मौत गोगुन्दा अस्पताल में तथा एक अन्य को उदयपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को शवगृह में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता