Friday, Apr 19 2024 | Time 22:51 Hrs(IST)
image
खेल


आस्ट्रेलियन ओपन के आखिरी सेट में होगा टाईब्रेक

आस्ट्रेलियन ओपन के आखिरी सेट में होगा टाईब्रेक

सिडनी, 22 दिसंबर (वार्ता) वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के नियम में अहम बदलाव किया गया है और निर्णायक सेट में 6-6 के स्कोर की बराबरी की स्थिति में 10 अंकों के टाईब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा।

पुरूषों में यह स्थिति पांचवें और निर्णायक सेट में होगी जबकि महिलाओं में यह स्थिति तीसरे और निर्णायक सेट में आयेगी। इस नये नियम की शुरूआत 2019 के आस्ट्रेलियन ओपन से हो जाएगी। आयोजकों ने बताया कि मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों से मैराथन विचार विमर्श करने के बाद ही इस फैसले को लिया गया है।

आस्ट्रेलिया ओपन के निदेशक क्रेग टिले ने जारी बयान में कहा,“ हमने फैसला किया है कि निर्णायक सेट में यदि 6-6 से स्कोर बराबर हो जाता है तो 10 अंकों का टाईब्रेक इस्तेमाल किया जाएगा जिससे दर्शकों में रोमांच की अनुभूति बनी रहे।” इससे पहले तक आस्ट्रेलियन अोपन में यह स्थिति थी कि निर्णायक सेट में 6-6 की बराबरी होने के बाद वही खिलाड़ी जीतता था जो लगातार दो गेम जीतता था।

इस वर्ष के शुरू में साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन के आयोजकों ने फैसला किया था कि निर्णायक सेट में 12-12 की बराबरी के बाद टाईब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि साल के अंतिम ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में 6-6 के स्कोर के बाद सात अंक के टाईब्रेक का इस्तेमाल शुरू किया गया है।

इन तीन ग्रैंड स्लेम में निर्णायक सेट में टाईब्रेक की शुरूआत हो गयी है और फ्रेंच ओपन ही एकमात्र ग्रैंड स्लेम रह गया है जिसमें निर्णायक सेट में 6-6 की बराबरी के बाद खिलाड़ी को जीत हासिल करने के लिये लगातार दो गेम जीतने होंगे।

 

More News
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image