Friday, Apr 19 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


टिकट नहीं मिलने पर धनकड़ का इस्तीफा

टिकट नहीं मिलने पर धनकड़ का इस्तीफा

जयपुर 12 नवंबर (वार्ता) राजस्‍थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी नेता कुलदीप धनकड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं।

श्री धनकड़ ने टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी को अपना इस्‍तीफा भेज दिया। उन्होंने कहा कि अब वह बागी होकर विराटनगर से चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने उनके बजाय श्री फूलचंद भिंडा को प्रत्‍याशी बनाकर विराट नगर की जनता का अपमान किया है।

उल्लेखनीय है कि विराटनगर से मौजूदा विधायक श्री भिंडा को पार्टी ने फिर अपना उम्मीदवार बनाया हैं। श्री धनकड़ पिछले बीस वर्षों से भी अधिक समय से भाजपा में सक्रिय थे।

image