Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:16 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ट्रेंकुलाइज के ओवरडोज से बाघ एसटी 16 की मौत

ट्रेंकुलाइज के ओवरडोज से बाघ एसटी 16 की मौत

अलवर, 08 जून (वार्ता) विश्व प्रसिद्ध सरिस्का बाघ अभ्यारण्य एक बार फिर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ट्रेंकुलाइज के दौरान ओवरडोज के कारण बाघ एसटी 16 की मौत हो गई।

सूत्रों ने आज बताया कि बाघ की मौत के बाद सरिस्का प्रसासन के अधिकारियों के द्वारा मामले को दबाने के प्रयास किये जा रहे हैं और बाघ की मौत लू की वजह से मौत बताने में जुटे हुए है। जिला कलेक्टर ने बाघ की मौत गर्मी से होने के सरिस्का प्रसासन के दावे को नकार दिया और विशेषज्ञों के दल से कल पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए हैं। दल में एनटीसीए, बरेली, बीकानेर और वाइल्ड लाइफ वार्डन सहित पांच सदस्यीय दल को पोस्टमार्टम के लिए बुलाया है। कल सुबह बाघ का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल बाघ के शव को डिफ्रिज में रखवाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि शराब पीकर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की शिकायत आई है जिसकी भी जांच करवाई जायेगी। पोस्टमार्टम के दौरान एडीएम और एसडीएम भी मौजूद रहेंगे। जिससे किसी तरह से मामले को दबाया नहीं जा सके।सरिस्का में पिछले डेढ़ साल में चार बाघों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है। बाघ एसटी 16 को 15 अप्रैल को सरिस्का में स्थानांतरित किया गया था।

उधर सूत्रों ने बताया कि बाघ और शावकों की मौत के लिए सरिस्का प्रशासन जिम्मेदार है। इसके बावजूद दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सरिस्का में सात बाघों की मौत के वावजूद वन विभाग के अधिकारी कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं। सरिस्का में आज जिस एसटी 16 बाघ की मौत हुई है उसे दो महीने पहले रणथम्भोर से स्थानांतरित किया गया था। उसे एक फोड़ा होने के कारण सुबह रोटकेला के जंगल मे ट्रेंकुलाइज किया गया जहाँ ओवरडोज होने के कारण उसकी मौत हो गई। इससे पहले सरिस्का में बाघ एसटी चार की भूख से मौत हो चुकी है, जबकि बाघ एसटी 11 और बाघिन एसटी पांच का शिकार किया गया था। सरिस्का में ही तीन शावकों की रहस्यमयी ढंग से मौत भी सरिस्का के अधिकारियों के निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े कर रहे ही।

More News
मोदी, शाह, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

मोदी, शाह, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

17 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

see more..
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image