Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


मुरादाबाद में तिगरीधाम मेला आज से शुरू

मुरादाबाद में तिगरीधाम मेला आज से शुरू

मुरादाबाद 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तिगरीधाम मेला विधिवत पूजन के साथ आज से शुरू हो गया है।  गंगा नदी के तट पर लगने वाले तिगरीधाम में मुख्य मेला आगामी चार नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगा। इसमें लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। मुख्य स्नान भी चार नवम्बर का होगा। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले के लिये राज्य परिवहन निगम की 95 बसों को लगाया है। तिगरी धाम का मेला विधिवत पूजन के बाद शुरु हो गया है। चार नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्य स्नान पर्व है। इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। जिसके लिये चाक चौबंद बंदोबस्त किये जा रहे है। उन्होने बताया कि ट्रेन द्वारा मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर कांकाठेर और गढ स्टेशन समेत दोनों स्टेशनों पर तीन तीन अतिरिक्त टिकट कांउटर खोले गये है। रेलवे प्रशासन इस बार एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था के लिए रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक सहायक वाणिज्य प्रबंधक और निरीक्षक प्रबंधक गढ और कांकाठेर मे तैनात रहेंगे। स्टेशनों पर पथ-प्रकाश और पीने के पानी की व्यवस्था पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए राजकीय रेलवे पुलिस के अलावा रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गये है।


            लोक आस्था के पर्व पर हर साल लगभग पंद्रह से पच्चीस लाख श्रद्धालु तिगरीधाम गढगंगा मेले में पहुंचते है। दस दिन तक चलने वाले यह मेला वैसे तो 25 अक्टूबर से शुरु हो गया था, लेकिन आज देवोत्थान एकादशी को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेनू चौधरी, मंडलायुक्त राजेश कुमार सिंह तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक ओंकार सिंह ने विधिवत गंगा पूजन के साथ शुरू किया। दिल्ली से लगभग 120 किमी. की दूरी पर लगभग दस किमी. के दायरे में बसा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला तिगरीधाम गंगा मेला उत्तर भारत के प्रमुख मेलों में से एक है। श्रद्धालुओं की संख्या में बढोत्तरी सरकारी अनुमान से अधिक होती रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मेले के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। शासन ने जिला प्रशासन को 40 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। रेलवे प्रवक्ता संजीव मिश्रा ने बताया कि रेलवे ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की है। वहीं उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम ने भी तिगरीधाम के लिए मुरादाबाद परिक्षेत्र की लगभग 95 यात्री बसें तिगरीधाम के लिए संचालित की जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल कुमार जैन ने बताया कि मेले की आवश्यकता के अनुसार बसों की संख्या बढाई घटाई जा सकती है। अकेले अमरोहा डिपो की लगभग चालीस बसों को लगाया गया है। मेले में बस संचालन के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। मुख्य स्नान चार नवंबर को है। मेले में इस बार देवोत्थान एकादशी से पहले ही लगभग आठ लाख श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉलियों से मेला स्थल पर पहुंच चुके हैं।

image