Monday, Dec 2 2024 | Time 19:23 Hrs(IST)
image
खेल


दूसरे दिन भारत के लंच तक सात विकेट पर 388 रन

दूसरे दिन भारत के लंच तक सात विकेट पर 388 रन

राजकोट 16 फरवरी (वार्ता) भारत तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ लंच तक सात विकेट पर 388 रन बना लिये है।

आज यहां भारतीय टीम पांच विकेट पर कल के 326 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। भारत ने दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 388 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 25 और ध्रुव जुरेल 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत का छठा विकेट आज कुलदीप यादव चार रन रूप में गिरा। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया। वहीं 331 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा को कैच आउट कराकर जो रूट ने पवेलियन भेजा। जडेजा 225 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद अश्विन-जुरेल ने आठवें विकेट के लिए 133 गेंद में 57 रन जोड़े।

भारत ने लंच तक सात विकेट पर 388 रन बना लिये है। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन विकेट लिये। रेहान अहमद ने दो विकेट मिले। जो रूट, टॉम हार्टली और जेम्स एंडरसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

image