Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केदारनाथ धाम में अभी तक 15 यात्रियों की मौत

केदारनाथ धाम में अभी तक 15 यात्रियों की मौत

रुद्रप्रयाग, 02 जून (वार्ता) उत्तराखंड में केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 15 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है।

सूत्रों के अनुसार बाबा केदार के कपाट नौ मई को सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर खुले थे। कपाट खुलने के 23 दिन के भीतर अभी तक 15 यात्री अपनी जान गंवा चुके है। इनमें से सबसे अधिक आठ यात्रियों की मौत आक्सीजन की कमी के कारण, दो तीर्थ यात्रियों की मौत ग्लेशियर टूटने एवं अन्य पांच यात्रियों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं का जिम्मा सिक्स सिग्मा को दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद समय पर यात्रियों को उपचार नहीं मिल रहा है। जिस कारण यात्रियों को केदारनाथ धाम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

केदारनाथ में आक्सीजन की कमी है। जिस कारण यहां यात्रियों की सांस लेने में दिक्कत होती है। वहीं स्वास्थ्य जांच न होने के कारण दिल के मरीज भी केदारनाथ धाम जा रहे हैं, जहां हार्ट अटैक से उनकी मौते हो रही हैं। हर तीसरे दिन एक यात्री केदारनाथ में आक्सीजन की कमी के कारण मर रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। अभी तक लिनचैली में बने ग्लेशियर में दो महिला तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।

शनिवार सुबह चंद्रकांत (60) पुत्र हरि पात्रे निवासी साईं दत्त सीएचएस ई-बिल्डिंग मुंबई की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उनके साथ के यात्रियों ने उन्हें माधव हॉस्पिटल गुप्तकाशी पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सं. उप्रेती

वार्ता

image