Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सफलता के लिए समय प्रबंधन और अनुशासन जरूरी - भूपेश

सफलता के लिए समय प्रबंधन और अनुशासन जरूरी - भूपेश

रायपुर 04 फरवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि जीवन में सफलता के लिए समय प्रबंधन और कठोर अनुशासन जरूरी है।

श्री बघेल ने आज निजी क्षेत्र के मैट्स यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर इसे प्राप्त करने के लिए समयबद्ध योजना के अनुसार प्रयास करके किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।उन्होने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए वर्षवार, महीने, दिन और प्रत्येक घंटे की योजना तैयारकर यदि प्रयास किया जाए तो सफलता से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान युवाओं का देश है। युवा शक्ति को देश के नवनिर्माण में लगाना होगा। युवाओं को हमें देश की ताकत के रूप में देखना चाहिए और उन्हें रोजगार के माध्यम से देश की प्रगति में भागीदार बनाना चाहिए।उन्होने कहा कि विद्यार्थी जीवन के दौरान कई विषम परिस्थितियां भी सामने आती हैं लेकिन हमें अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए।

कार्यक्रम को नगरीय प्रशासन मंत्री डा.शिवकुमार डहरिया और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

साहू

वार्ता

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image