Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पेयजल योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने देना होगा 30 रुपये मेंटेनेंस शुल्क

पेयजल योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने देना होगा 30 रुपये मेंटेनेंस शुल्क

पटना 05 फरवरी (वार्ता) बिहार में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत पाइप से जलापूर्ति की सुविधा प्राप्त करने के लिए अब प्रत्येक परिवार को हर महीने 30 रुपये रखरखाव शुल्क देना होगा।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का प्राथमिकता पर कार्यान्वयन करने एवं दीर्घकालीन अनुरक्षण व्यवस्था के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

श्री कुमार ने बताया कि इस निर्णय के बाद मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत पाईप से जलापूर्ति की सुविधा प्राप्त होने पर मेंटनेंस के लिए प्रत्येक परिवार को हर महीने 30 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान करने के बाद लाभुक को पावती रशीद भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुल्क का निर्धारण वार्ड सभा करेगी जबकि शुल्क की वसूली प्रत्येक तीन महीने पर वार्ड कार्यान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा की जाएगी।

सूरज उपाध्याय

जारी (वार्ता)

image