Friday, Apr 19 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दवाईयों से बचने के लिए योग को अपनाएं - डां शर्मा

दवाईयों से बचने के लिए योग को अपनाएं - डां शर्मा

अजमेर 21 ( वार्ता ) राजस्थान के चिकित्सा ,स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डा. रघु शर्मा ने प्रदेश की जनता का आवाहन किया है कि दवाईयों से बचना है तो जीवन में योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं ।

डा. शर्मा आज अजमेर के पटेल मैदान पर योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्री शर्मा योग दिवस व सामूहिक योग का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और उपस्थित योग प्रेमियों को योग अपनाने की शपथ दिलाई । उनके साथ प्रदेश के आयुर्वेद सचिव व अजमेर जिले के प्रभारी हेमंत गेरा भी मौजूद रहे । दोनों ने सार्वजनिक रूप से सभी के साथ योगाभ्यास किया । मंच पर मौजूद सिद्धहस्त योगुरूओं ने योग क्रियाएं करायी । इनमें सहज व सरल योग के तहत प्रणायाम , कपाल भारती , आलोमविलोम , ध्यान जैसी क्रियाओं को समाहित किया गया ।

इस योग कार्यक्रम में जिलेभर के सरकारी , गैरसरकारी , निजी व स्वयं सेवी संगठनों से जुड़े करीब पांच हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया । पटेल मैदान में स्थानाभाव के कारण आजाद पार्क में भी योग के लिये प्रशासन ने व्यवस्था की । पांचवें योग दिवस की थीम राजस्थान के स्तर पर ' योगा फोर हार्ट केयर ' रखी गयी ।

योग कार्यक्रम में विधायक वासूदेव देवनानी , पूर्व विधायक डा. श्रीगोपाल बाहेती सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

image