Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:42 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में वाहनों के लिए पसंद का नंबर लेने पर लगेंगे एक लाख

बिहार में वाहनों के लिए पसंद का नंबर लेने पर लगेंगे एक लाख

पटना 06 अगस्त (वार्ता) बिहार में अब निजी वाहनों के लिए पसंद का विषम नंबर लेने पर कम से कम एक लाख रुपये का भुगतान करना होगा।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि राज्य में अब निजी वाहनों के लिए पसंद का विषम नंबर लेने पर कम से कम एक लाख रुपये का भुगतान करना होगा।

श्री कुमार ने बताया कि इसके लिए परिवहन विभाग के तहत पसंदीदा निबंधन संख्या की ई-नीलामी किये जाने के लिए बिहार मोटरगाड़ी नियमावली-1992 के नियम-64 को प्रतिस्थापित करने की स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि इसके तहत कुल 641 नंबर चिन्हित किये गये हैं, जिसे ई-नीलामी के लिए रखा जाएगा।

प्रधान सचिव ने बताया कि निजी वाहन मालिकों को पसंद की विषम संख्या जैसे एक, तीन, पांच जैसे नंबर की ई-नीलामी में न्यूनतम एक लाख रुपये से बोली लगाई जाएगी। वहीं सरकारी वाहनों के लिए यह दर 35 हजार रुपये होगी। उन्होंने बताया कि सम संख्या वाले पसंदीदा नंबर के लिए निजी और सरकारी वाहनों की दर 75 हजार रुपये होगी।

image