Friday, Apr 19 2024 | Time 03:14 Hrs(IST)
image
खेल


टोक्यो ओलंपिक में भी ‘स्माइल’ का मौका दूंगी: मैरीकॉम

टोक्यो ओलंपिक में भी ‘स्माइल’ का मौका दूंगी: मैरीकॉम

नयी दिल्ली, 06 जून (वार्ता) छह बार की विश्व चैंपियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम ने देश को आश्वस्त किया है कि वह देशवासियों को 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ‘स्माइल’ का पूरा मौका देंगी।

लीजेंड महिला मुक्केबाज़ मैरीकॉम ने गुरूवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कोलगेट पामोलिव (इंडिया) के कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन को लांच करते हुये कहा,“ मुक्केबाज़ी मेरा जीवन और जुनून है और मैं अपनी हर सांस तक मुक्केबाजी करती रहूंगी।”

छह बार की विश्व चैंपियन ने कहा,“ 30 साल से अधिक की उम्र हो जाने के बाद भी मैं रिंग में लड़ रही हूं जबकि हालात इस उम्र में विपरीत रहते हैं। लेकिन मेरा रोजाना का संघर्ष जारी है और मैं देश को गौरव दिलाना जारी रखूंगी।”

मैरीकॉम ने पिछले साल अपना छठा विश्व खिताब जीता था। देश के सर्वाेच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित मैरीकॉम ने जीवन में स्माइल काे बहुत महत्वपूर्ण बताते हुये कहा,“ आप सभी मेरा सफर जानते हैं। इस सफर के दौरान मैंने ढेरों चुनौतियों का सामना किया है और इन चुनौतियों को काबू भी किया है। एक इंसान होने के नाते मेरे लिये भी हालात मुश्किल हो जाते हैं। लेकिन इस स्थिति में एक स्माइल(मुस्कुराहट) से मेरी ताकत वापिस लौट आती है।”

तीन बच्चों की मां 36 वर्षीय मैरीकॉम ने हाल ही में गुवाहाटी में इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में अपने नये 51 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था जबकि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ (आईबा) ने उन्हें 45 से 48 किग्रा वज़न वर्ग में दुनिया में नंबर एक रैंकिंग दे दी है।

मैरीकॉम राजधानी के आईजी स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वह ट्रेनिंग से थक जाती हैं तो वह खुद को प्रेरित करने के लिये खुश रहने का प्रयास करती हैं और यही बात उन्होंने परिवार में भी नयी ताकत देती है।

उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, देश में खेलों में अपार संभावनाएं हैं और जरूरत खिलाड़ियों को सामने लाने की है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मिशन से योग्य लोगों की मदद होगी और उन्हें जरूरत के हिसाब से मेंटरशिप भी दी जाएगी।

राज प्रीति

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image