Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 150

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 150

गुवाहाटी, 25 फरवरी (वार्ता) असम में जहरीली शराब पीने के बाद मौत का सिलसिला पांचवें दिन साेमवार को भी जारी रहा और अब तक इस हादसे मेें मरने वालों की संख्या 150 तक पहुंच गई है।

जहरीली शराब के कारण मौतों के मामले में गोलाघाट जिला सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है जहां करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 92 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। पड़ोसी जोरहाट जिले में भी जहरीली शराब पीने से कल देर रात तक 58 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी थी।

इस घटना के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पूरे राज्य में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा अस्पताल में भर्ती लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

इस पूरी घटना की विभिन्न जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। संदिग्ध जहरीली शराब के नमूने एकत्र कर फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है।

गोलाघाट जिले के हाल्मीरा चाय बगान में गत 21 फरवरी को जहरीली शराब पीने से पहले व्यक्ति की मौत हाेने की खबर सामने आयी थी। स्थानीय भाषा में ‘सुलाई’ के नाम से प्रसिद्ध देशी शराब पीने के बाद ही लोगों ने पेट दर्द और कम दिखाई देने की शिकायतें कीं जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया । इसके बाद लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

More News
कर्नाटक उच्चन्यायालय: भारतीय दंपती के युगांडा से गोद लिए बच्चे को सरकार दे मान्यता

कर्नाटक उच्चन्यायालय: भारतीय दंपती के युगांडा से गोद लिए बच्चे को सरकार दे मान्यता

28 Mar 2024 | 8:13 PM

बेंगलुरू 28 मार्च (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से उस बच्चे को मान्यता देने का गुरुवार को निर्देश दिया ,जिसे भारतीय दंपती ने अफ्रीकी देश युगांडा से गोद लिया है। युगांडा ने हेग एडॉप्शन कन्वेंशन पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।

see more..
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

28 Mar 2024 | 8:00 PM

देहरादून, 28, मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में अठारहवीं लोकसभा (लोस) के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रस्तुत कुल 63 नामांकन पत्रों की गुरुवार को हुई जांच में हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र में तकनीकी कारणों से सात नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं। जांच उपरान्त कुल 56 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image