Friday, Mar 29 2024 | Time 11:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तोमर, गिरिराज एवं चौधरी ने शेखावत की माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की

तोमर, गिरिराज एवं चौधरी ने शेखावत की माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की

जोधपुर 18 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की माताजी मोहन कंवर चाम्पावत को आज यहां श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री तोमर, श्री गिरिराज सिंह एवं श्री चौधरी ने श्री शेखावत के जोधपुर निवास पहुंचकर शोक सभा में भाग लिया और श्रीमती मोहन कंवर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

केन्द्रीय मंत्रियों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं उनके पिताजी शंकर सिंह शेखावत सहित अन्य परिजनों को संवेदना व्यक्त कर धीरज बंधाया। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व विधायक लूणी जोगाराम पटेल एवं भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़ सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी), जोधपुर का दौरा भी किया और इस दौरान ड्रिप सिंचाई और सौर हरित ऊर्जा का उपयोग कर पॉलीहाउस, नेट हाउस और ग्रीन शेड नेट के माध्यम से हो रही आधुनिक व संरक्षित खेती का अवलोकन किया। तीनों मंत्रियों ने काजरी संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। साथ ही संस्थान में कृषि व किसान हित में चल रहे अनुसंधान कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया और काजरी संस्थान के निदेशक डॉ. ओ. पी. यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं संस्थान के कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे।

जोरा

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image