Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:22 Hrs(IST)
image
India


टमाटर 100 रुपये किलो पहुंचा

टमाटर 100 रुपये किलो पहुंचा

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश समेत अन्य उत्पादक राज्यों में भारी बारिश से फसल खराब होने और आपूर्ति घट जाने से राजधानी में टमाटर के भाव 100 रुपये किलोग्राम पर पहुंच गये। मदर डेयरी की रिटेल श्रंखला ‘सफटा’ पर ही टमाटर 96 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कई अन्य खुदरा श्रंखलाओं पर भी टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो के आसपास ही है। एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर के एक प्रमुख व्यापारी राजेन्द्र शर्मा ने ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में कहा कि बरसात से फसल खराब हो गयी है और आपूर्ति बहुत सीमित है। मंडी में ही टमाटर का थोक भाव 55 से 80 रुपये किलो तक है। स्थानीय बाजारों में टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये किलो के बीच है। कारोबारियों का कहना है कि थोक में ही टमाटर इतना महंगा है कि खरीदने की हिम्मत नहीं होती। उन्होंने बताया कि 24-25 किलो कैरेट का दाम 2000 रुपये के आसपास है। अन्य खर्च अलग है। टमाटर राजधानी में ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी लाल है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार कल प्रमुख शहरों में औसत किस्म का टमाटर 80 और बढ़िया 96 रुपये प्रति किलो तक था। दिल्ली में यह 83 रुपये, मुम्बई में 88, कोलकाता में 95 रुपये और चेन्नई में 80 रुपये प्रति किलो थी। श्री शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से टमाटर की आमद कम होने के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक से तो आपूर्ति लगभग नगण्य है। कृषि सचिव शोभना के पटनायक ने पिछले सप्ताह टमाटर की कमी को सीजनल बताया था। उन्होंने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी अस्थायी है और जल्दी ही स्थिति में सुधार की उम्मीद है। मिश्रा.श्रवण नंद वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image