Wednesday, Dec 4 2024 | Time 04:59 Hrs(IST)
image
खेल


अोलंपिक में टॉप 10 में आने का लक्ष्य: मनीष रावत

अोलंपिक में टॉप 10 में आने का लक्ष्य: मनीष रावत

नयी दिल्ली, 02 मार्च (वार्ता) रियो ओलंपिक के लिये 20 किमी. और 50 किमी. में क्वालिफाइंग मार्क हासिल कर चुके उत्तराखंड के पैदल चाल धावक मनीष रावत का कहना है कि वह इस ओलंपिक में टॉप 10 में आने का लक्ष्य रखते हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले के 24 वर्षीय रावत ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में द ग्रेट इंडिया रन की घोषणा से इतर कहा“ यह मेरा पहला ओलंपिक होगा और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि खेलों के इस महाकुंभ में मैं देश को गौरवान्वित करूं। मेरा लक्ष्य 20 किमी. पैदल चाल में टॉप 10 में आने का रहेगा और मैं के टी इरफान से बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा जिन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में 10वां स्थान हासिल किया है।” उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत रावत ने गत वर्ष 18 अप्रैल को पुर्तगाल में 20 किमी. पैदल चाल में ओलंपिक मार्क हासिल किया था और उसी वर्ष अगस्त में बीजिंग में हुई विश्व चैंपियनशिप में 50 किमी. पैदल चाल में ओलंपिक के लिये क्वालिफाई किया था। 24 वर्षीय रावत का 20 किमी. पैदल चाल में एक घंटे 22 मिनट 18 सेकंड और 50 किमी. पैदल चाल में तीन घंटे 57 मिनट 11 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय है। इरफान ने लंदन ओलंपिक में 20 किमी. पैदल चाल में एक घंटे 20 मिनट 21 सेकंड का समय निकालकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। अपनी तैयारियों के लिये रावत ने कहा“ मेरी तैयारी अच्छी चल रही है और इस समय मेरी त्रिवेंद्रम में कोचिंग चल रही है। इन स्पर्धाओं के लिये हमारे कोच रूस के एलेक्सांद्र हैं।” अपनी आगामी स्पर्धाओं के लिये रावत ने बताया कि वह मई में इटली में होने वाली विश्व वाक चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

More News
धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

03 Dec 2024 | 11:08 PM

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

see more..
झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

03 Dec 2024 | 9:52 PM

मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।

see more..
पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

03 Dec 2024 | 9:52 PM

पुणे, 03 दिसंबर (वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

see more..
image