Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:01 Hrs(IST)
image
खेल


24 आवर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उतरेंगे भारत के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स

24 आवर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उतरेंगे भारत के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (वार्ता) भारत के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स इस सप्ताहांत फ्रांस के अल्बी में आयोजित होने वाली आईएयू 24 आवर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देश की चुनौती की अगुवाई करेंगे।

इन अल्ट्रा रनर्स में बेंगलुरू के उल्लास नारायन और दिल्ली की अपूर्वा चौधरी शामिल हैं। उल्लास नारायन बेंगलुरू के एक दिग्गज धावक हैं और अभी वेंकूवर (कनाडा) में कार्यरत हैं। वह कुछ महीने पहले आयोजित 24 आवर स्टेडियम रन में 250.371 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप का टिकट हासिल करने में सफल रहे हैं। महिलाओं में दिल्ली की अपूर्वा चौधरी ने 176.8 किलोमीटर के साथ भारत की टॉप कैंडीडेट के तौर पर इस रेस के लिए क्वालीफाई किया है।

भारत के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। इन सबका चयन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने किया है। ये आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रायोजित हैं। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस भारत में कई मैराथनों का आयोजन करता है और एनईबी स्पोर्ट्स को संचालित करता है।

भारतीय दल के साथ पांच सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ सफर करेगा। इनमें तीन अल्ट्रा मैराथन धावक और एक स्पोटर्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट शामिल हैं।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक रमन ने कहा, “आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में हम स्वस्थ और फिट जीवन की कामना करते हैं। अल्ट्रा रनिंग को समर्थन देना इसी मकसद की ओर हमारी प्रतिबद्धता है। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि इस साल भारत का मजबूत प्रतिनिधिमंडल इस रेस में हिस्सा ले रहा है। हमें यकीन है कि भारतीय टीम अच्छा परिणाम देगी और हमारे एथलीट कोचों, विशेषज्ञों की देखरेख में इस इवेंट के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।”

इस इवेंट में 45 देशों के टॉप मैराथन धावक और अल्ट्रा रनर्स हिस्सा लेंगे। इनमें महिला वर्ल्ड रिकार्डधारी अमेरिका की केमिली हेरॉन भी शामिल हैं। इस इवेंट में जो धावक 24 घंटे में अधिक से अधिक दूरी तय करेगा, वह विजेता घोषित किया जाएगा।

उल्लास नारायन (250.37 किलोमीटर), सुनील शर्मा (215.6 किलोमीटर), बिनय शाह (222.240 किलोमीटर), कनन जैन (207.2 किलो मीटर) प्रणय मोहंती (211.6 किलो मीटर) पुरुष टीम में शामिल हैं जबकि अपूर्वा चौधरी (176.8 किलोमीटर), हेमलता सैनी (172.3 किलोमीटर), प्रियंका भट (170 किलोमीटर) तथा श्यामला एस (167.6 किलोमीटर) महिला टीम की सदस्य हैं।

भारत ने 2017 में आईओयू इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू किया है। भारत ने दिसम्बर, 2018 में ताइपे में आयोजित एशिया ओसनिया 24 आवर चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत और टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था।

राज

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image