Friday, Apr 26 2024 | Time 03:15 Hrs(IST)
image
खेल


मुम्बई महारथी और दिल्ली सुल्तांस में होगा कड़ा मुकाबला

मुम्बई महारथी और दिल्ली सुल्तांस में होगा कड़ा मुकाबला

ग्रेटर नोयडा, 26 जनवरी (वार्ता) विनेश फोगाट की अगुवाई वाली मुम्बई महारथी की टीम रविवार को होने वाले प्रो रेसलिंग लीग के मुक़ाबले में दिल्ली सुल्तांस को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। वहीं दिल्ली सुल्तांस के जीतने की स्थिति में अंतिम चार में पहुंचने की होड़ और भी दिलचस्प हो जाएगी।

मुम्बई के चार मैचों में चार अंक हैं जबकि दिल्ली के इतने ही मैचों में दो अंक हैं। हालांकि इस मुक़ाबले में मुम्बई दावेदार है लेकिन पुरुषों के 86 और महिलाओं के 57 और 76 किलो में कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।

86 किलो में दिल्ली सुल्तांस के प्रवीण के सामने मुम्बई टीम के दीपक पुनिया होंगे। दीपक इस सीज़न में कई उलटफेर कर चुके हैं लेकिन प्रवीण के हाथों उन्हें पिछले दिनों राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हार का सामना करना पड़ा था। यहां उनके लिए उस हार का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है।

वहीं महिलाओं में 57 किलो में दिल्ली टीम की कैथरीना का मुक़ाबला बेत्ज़ाबेथ से होगा। कैथरीना वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल राउंड में पहुंची थीं जबकि बेत्ज़ाबेथ ने यही कमाल रियो ओलिम्पिक में किया था। दिक्कत यह है कि दोनों का भारतीय खिलाड़ियों से हारने के बाद मनोबल पस्त हुआ है।

76 किलो में मुम्बई टीम में हंगरी की खिलाड़ी ज़ैनेत नेमेत के सामने दिल्ली टीम की तेज़ी से उभरती यूक्रेन की शुत्सोवा अनस्तासिया होंगी। ज़ैनेत के पक्ष में अनुभव जाता है जबकि शुत्सोवा के पक्ष में युवा जोश। इसके अलावा दो बार उलटफेर के शिकार हो चुके मुम्बई महारथी के इब्रागिम के सामने इस बार पंकज होंगे, जो इतनी आसानी से हथियार नहीं डालते।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image