Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पश्चिमी डीएफसी के पहले खंड पर कल शुरू होगा यातायात

पश्चिमी डीएफसी के पहले खंड पर कल शुरू होगा यातायात

श्री माधोपुर, 26 दिसम्बर (वार्ता) भारतीय रेलवे के पश्चिमी मालवहन गलियारे (डीएफसी) पर ढाई सौ किलोमीटर का रेवाड़ी- किशनगढ़ बालावास खंड यातायात के लिए कल खोल दिया जाएगा और इस ट्रैक पर गुरुवार को वृहद वैगन के परिचालन का सफल परीक्षण किया गया।

राजस्थान में सीकर जिले के न्यू श्री माधोपुर स्टेशन पर भारतीय डीएफसी निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक वेद प्रकाश एवं अन्य अधिकारियों ने इस परीक्षण का अवलोकन किया। परीक्षण गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गुजरी।

पश्चिमी डीएफसी के इस खंड को शुक्रवार से औपचारिक रूप से मालगाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा जबकि रेवाड़ी से गुजरात के पालनपुर तक 351 किलोमीटर के बड़े खंड को मार्च 2020 में खोला जायेगा। इससे उत्तर भारत से गुजरात के चार बंदरगाह कांडला, पिपावाव, मुंदड़ा और टूना से सीधी कनेक्टिविटी हो जायेगी।

श्री वेद प्रकाश ने संवाददाताओं से कहा कि इस डीएफसी पर डबल डेकर कंटेनर ले जाने की सहूलियत होगी जिससे एक ओर एक गाड़ी से छह गुना ज्यादा माल ले जाने की क्षमता होगी। इससे मालवहन की लागत मात्र 40 फीसदी रह जायेगी और बहुत कम समय में माल पहुंचाना संभव हो जायेगा।

सचिन, उप्रेती

वार्ता

More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
image