Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:30 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर हवाई अड्डे पर दो दिनों बाद यातायात बहाल

श्रीनगर हवाई अड्डे पर दो दिनों बाद यातायात बहाल

श्रीनगर, 14 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता में सुधार के बाद मंगलवार से हवाई यातायात बहाल हो गया लेकिन यहां पिछले 36 घंटों में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि 16 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ से पहले आने वाले दो दिन तक मौसम शुष्क रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बर्फबारी और कम दृश्यता के कारण हवाई यातायात ठप हो गया था। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “ हवाई अड्डा प्रशासन ने मशीनों के जरिए आज रनवे से बर्फ हटाने का काम किया।”

उन्होंने कहा कि धूप निकलने से दृश्यता में सुधार हुआ है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। गौरतलब है कि रविवार और सोमवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर किसी विमान का संचालन नहीं हुआ था।

इससे पहले पिछले महीने श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे और कम दृश्यता के कारण 12 दिनों तक हवाई यातायात ठप रहा था। इस बीच, दक्षिण कश्मीर में भी मंगलवार से रेल सेवा बहाल हो गयी जो पिछले 36 घंटों से छप पड़ी हुई थी। रेलवे अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि उत्तर कश्मीर में रेलवे लाइन में तीन से चार फुट बर्फ जमी होने के कारण रेल सेवा अभी भी ठप है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक बर्फ जमी थी जिसके बाद रेलवे लाइन को साफ कर लिया गया और ट्रेन सेवा आज फिर से शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम-बारामुला में कोई ट्रेन नहीं चल रही है, जहां रेलवे लाइन में तीन से चार फुट तक बर्फ जमी हुई है। उन्होंने कहा, “ बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और हरी झंडी मिलने के बाद यहां से ट्रेन सेवा बहाल की जाएगी।”

शोभित.श्रवण

वार्ता

More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image