मुंबई, 19 अक्टूबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री जरीना वहाब, किटू गिडवानी और बिदिता बाग की फिल्म 'लव इज़ लव' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म 'लव इज़ लव' लोकप्रिय इंटरनेशनल एलजीबीटीक्यू+ओटीटी प्लेटफॉर्म डेक्कू पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। 'लव इज़ लव' में किटू गिडवानी, ज़रीना वहाब, कपिल कौस्तुभ शर्मा, युवराज पाराशर, बिदिता बाग, शाहजहाँ और मोना अम्बेगांवकर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्म की कहानी 2002 से 2023 तक चार चरणों में फैली हुई है, जिसमें किटू गिडवानी अपने शानदार करियर में पहली बार एक वेश्या का किरदार निभा रही हैं।लव इज़ लव के मेकर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर जारी कर दिया है।
कपिल कौस्तुभ शर्मा ने कहा, प्यार किसी सामाजिक परिभाषा या प्रतिबंध से बंधा नहीं है। 'लव इज़ लव' के साथ हमारा लक्ष्य प्यार को उसके सभी रूपों में दिखाना है, सीमाओं को पार करना है और हर जगह दिलों तक पहुंचना है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बातचीत को बढ़ावा देगी और समावेशिता को सबसे आगे लाएगी।
कपिल कौस्तुभ शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित और युवराज पाराशर द्वारा निर्मित, 'लव इज़ लव' में ज़ीनत अमान के बेटे ज़हान खान और निखिल कामथ ने संगीत दिया है।लव इज़ लव जल्द ही भारत में रिलीज़ होने वाली है।
प्रेम
वार्ता