Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
image
Parliament


नोटबंदी पर सरकार और विपक्ष अड़ा, संसद में गतिरोध 13वें दिन भी जारी

नोटबंदी पर सरकार और विपक्ष अड़ा, संसद में गतिरोध 13वें दिन भी जारी

नयी दिल्ली.05 दिसम्बर (वार्ता) लोकसभा में नियम 184 के तहत नोटबंदी पर चर्चा के लिए सरकार के राजी नहीं होने के कारण विपक्षी सदस्यों ने आज जबरदस्त हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी जबकि राज्यसभा में सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने और पेंशन भोगियों को पेंशन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। इस तरह शीतकालीन सत्र का चौथा सप्ताह आज शुरू होने पर भी संसद के दोनों सदनों में काेई कामकाज नहीं हो सक और पिछले 13 दिन से गतिरोध जारी रहा । सत्र में शुरू से ही नोटबंदी पर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग कर रहा विपक्ष गतिरोध तोड़ने के लिए बीच का रास्ता निकालते हुए नियम 184 के तहत चर्चा के लिए तैयार हुआ लेकिन सरकार नियम 193 के तहत चर्चा कराने पर अडी रही जिसकी वजह से आज भी सदन कोई काम नहीं हो सका और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के स्थगित करनी पड़ी । नियम 184 में मत विभाजन का प्रावधान है जबकि नियम 193 में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। विपक्ष मत विभाजन वाले नियम के तहत ही चर्चा के लिए अड़ा है। लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे और फिर अपराह्न दो बजे और दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे शुरू होते ही श्रीमती महाजन ने सदन की ओर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप का खिताब जीतने पर बधाई दी और कहा कि टीम ने देश को गौरवान्वित किया है। उसके बाद उन्होंने कार्यस्थगन प्रस्ताव के संबंध में दिए गए सदस्यों के नोटिसों को खारिज कर दिया और फिर जरूरी कामकाज पूरे किए। अरविंद-अभिनव.श्रवण जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image