Friday, Mar 29 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
राज्य


बीएसएफ के क्षेत्राधिकार में वृद्धि मुद्दे पर तृणमूल, कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

बीएसएफ के क्षेत्राधिकार में वृद्धि मुद्दे पर तृणमूल, कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

कोलकाता 14 अक्टूबर (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में विस्तार के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने गुरुवार केंद्र सरकार पर हमला बोला।

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने ट्वीट कर कहा, 'हम केंद्रीय गृह मंत्रालय के बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलो मीटर से बढ़ाकर 50 किमी करने का फैसले का विरोध करते हैं। यह पिछले दरवाजे से राज्य के अधिकारों में हस्तक्षेप करने की कोशिश है। तृणमूल इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।'

वहीं कांग्रेस नेता एवं सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ राज्यों में बीएसएफ के क्षेत्राधिकार को 50 किमी तक करना खुलेआम राज्यों के क्षेत्राधिकार के उल्लंघन के समान है। ' उन्होंने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय इस तरह की कार्रवाइयां न करें, अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे।'

संतोष

वार्ता

' @HMOIndia , you should not indulge any 'Chherkhani' else will face the consequences, ' he stated.

UNI SJC

image