Friday, Apr 19 2024 | Time 13:49 Hrs(IST)
image
खेल


त्रिपुरा-झारखंड मैच ड्रॉ

त्रिपुरा-झारखंड मैच ड्रॉ

जमशेदपुर, 02 जनवरी (वार्ता) त्रिपुरा ने दूसरी पारी में 308 रन बनाने के बाद झारखंड के सामने यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में झारखंड के सामने जीत के लिये 153 रन का लक्ष्य रखा। हालांकि मैच के अंतिम दिन झारखंड अपनी दूसरी पारी में 21.5 ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया।

त्रिपुरा ने सुबह अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कल के दो विकेट पर 146 रन से आगे की थी उदियन बोस 73 रन और निरूपम सेन चौधरी सात रन पर नाबाद थे। बोस हालांकि अपने शतक से नौ रन दूर रह गये, उन्हें 203 गेंदों में 13 चौके लगाकर 91 रन बनाये जबकि चौधरी 14 रन पर आउट हुये। नौवें नंबर के बल्लेबाज़ नीलांभुज वत्स ने नाबाद 55 रन की अहम अर्धशतकीय पारी खेली।

त्रिपुरा ने 108.3 ओवर में 308 रन बनाये और 152 रन की बढ़त के आधार पर झारखंड के सामने लक्ष्य रखा। दिन के खेल की समाप्ति तक झारखंड ने 21.5 ओवर में तीन विकेट रहते 144 रन बनाये और जीत से मात्र नौ रन दूर रह गयी और मैच ड्रॉ समाप्त हाे गया। त्रिपुरा के एस एस दास को 64 रन पर दो विकेट मिले। पहली पारी की बढ़त के आधार पर झारखंड को तीन अंक मिले। वह ग्रुप में 33 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

 

More News
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image