खेलPosted at: Jan 25 2025 10:35AM त्रिवेदी ने काता स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
अहमदाबाद, 24 जनवरी (वार्ता) पश्चिम रेलवे के दिवेश त्रिवेदी ने काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक/परिचालन विभाग श्री त्रिवेदी ने 55 से 60 वर्ष आयु वर्ग में एक्सआईआई जेकेएआई (जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया) सीनियर कराटे चैंपियनशिप के काटा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
श्री त्रिवेदी 1985 से कराटे का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने 1991 में जापान कराटे एसोसिएशन की पहली डैन ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसका मुख्यालय टोक्यो, जापान में है। वर्तमान में वे जापान कराटे एसोसिएशन के छठे डैन ब्लैक बेल्ट हैं।
जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआई इंडिया) ने 18 से 22 जनवरी तक हैदराबाद के गाचीबोली इंडोर स्टेडियम में जेकेए इंडिया के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया। चैंपियनशिप में दुनिया भर से 1600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 64 छात्र महाराष्ट्र से थे।
अनिल राम
वार्ता