Friday, Apr 26 2024 | Time 04:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिवेन्द्र ने दी जनता को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

त्रिवेन्द्र ने दी जनता को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

नैनीताल, 01 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद दौरे पर आये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जनता को करोड़ों रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दी।

श्री रावत ने जहां नैनीताल, रामनगर, बेतालघाटा और ओखलकांडा में लगभग 184 करोड़ रुपये की लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया वहीं भीमताल में भीमताल लेक कार्निवाल का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री आज नैनीताल दौरे पर आये थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। श्री रावत सबसे पहले देहरादून से भीमताल पहुंचे। वहां उन्होंने भीमताल में लेक कार्निवाल का उद्घाटन किया और कहा कि लेक कार्निवाल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे नैनीताल कमिश्नरी पहुंचे और यहां लगभग 88 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से तैयार किये गये संतुष्टि, तृप्ति एवं सूद पोर्टल का भी शुभारंभ किया। नैनीताल के मुख्य नालों पर नजर रखने के लिये रियल टाइम मोनिटरिंग सुपरविजन केन्द्र, बेतालघाट एवं ओखलकांडा टेलीमेडिसिन योजना और मातृत्व एवं शिशु विकास योजना के तहत तैयार आठ प्रसव केन्द्र एवं चार आशाघरों का शुभारंभ किया।

कमिश्नरी से श्री रावत सीधे नैनीताल के फ्लैट्स मैदान पहुंचे। उन्होंने यहां नैनीताल की नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और अन्य जन प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। नैनीताल में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के लिये पहली बार फ्लैट्स मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामनगर में 95 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिनमें लगभग 45 करोड़ की लागत से तैयार हुई 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा 50 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से 27 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने कोसी नदी पर बने पुल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पुलों का निर्माण का काम बाधित हो गया था। उन्होंने बताया कि पीपीपी मोड़ में निर्मित होने वाला यह राज्य का पहला पुल है। उन्होंने यह भी कहा कि ढेला रामनगर के ढेला के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को ईको सेंसटिव जोन से बाहर किया गया है।

रवीन्द्र, उप्रेती

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image