Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:25 Hrs(IST)
image
खेल


न्यूजीलैंड के साथ साझा होनी चाहिये थी ट्रॉफी: कोच

न्यूजीलैंड के साथ साझा होनी चाहिये थी ट्रॉफी: कोच

वेलिंगटन, 16 जुलाई (वार्ता) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने कहा है कि आईसीसी विश्वकप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ट्रॉफी को साझा करने पर विचार किया जाना चाहिये था।

लार्ड्स में रविवार को हुये आईसीसी विश्वकप फाइनल में सुपर ओवर के भी टाई रहने के बाद बाउंड्री के दम पर इंग्लैंड विजेता रहा था। दोनों टीमें 100 ओवर के खेल के बाद भी बराबरी पर रही थीं जबकि उनके बीच सुपर ओवर भी बराबरी पर रहा जो अपने आप में विश्वकप में पहला मौका था। ऐसे में पूर्व क्रिकेटरों ने भी आईसीसी के बाउंड्री नियम पर सवाल उठाये थे।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी इस फाइनल को ‘असल शर्मिंदगी’ करार दिया था और इसपर गहरी निराशा जताई थी। कीवी टीम के मुख्य कोच स्टेड के अलावा बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन ने भी कहा कि इंग्लैंड अौर न्यूजीलैंड को साझा विजेता घोषित करना ही विश्वकप फाइनल की असल समाप्ति होती।

स्टेड ने पत्रकारों से कहा,“जब आप सात सप्ताह से खेल रहे हों और फाइनल दिन भी आप बराबरी पर हों तो इसपर विचार होना चाहिये। लेकिन विश्वकप में यह विचार करने लायक एक बड़ी बात है। सभी बातों पर गौर किया जाना चाहिये और यह भी एक अहम मुद्दा है जिसके बारे में अब सोचा जाना चाहिये।”

हालांकि बल्लेबाजी कोच मैकमिलन ने साफ शब्दों में कहा कि दोनों टीमों के बीच में ट्राॅफी साझा होनी चाहिये थ। कीवी टीम के साथ विश्वकप के बाद उनका करार समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि आईसीसी ने गत वर्ष सुपर ओवर का जो नियम अपनाया है उसके बजाय टाई ब्रेक में साझा विजेता घोषित किये जाने के बारे में सोचा जाना चाहिये।

मैकमिलन ने कहा,“ अब परिणाम बदलने वाला नहीं है। लेकिन सात सप्ताह के बाद फाइनल दिन जब दो टीमें 50 ओवर के खेल और सुपर ओवर के बाद भी बराबर हों तो साफ है कि वह हारी नहीं हैं। ऐसे में ट्रॉफी का साझा किया जाना ही सबसे सही फैसला है। हम सभी इस परिणाम से दुखी हैं। लेकिन खेल में ऐसा होता है और यह उसके नियम हैं।”

 

More News
पेरिस ओलंपिक: इंग्लैंड ने की तैराकी टीम की घोषणा

पेरिस ओलंपिक: इंग्लैंड ने की तैराकी टीम की घोषणा

16 Apr 2024 | 8:11 PM

लंदन 16 अप्रैल (वार्ता) इंग्लैंड ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाली पूल और मैराथन स्पर्धाओं के लिए अपनी 33 सदस्यीय तैराकी टीम की मंगलवार को घोषणा की।

see more..
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
image