देवरिया,22 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र में सोमवार को ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि आज सुबह रूद्रपुर कस्बा निवासी एक परिवार बिहार के मैरवा धाम में बच्चे का यज्ञोपवीत संस्कार कराने के लिये जा रहा था कि भाटपार रानी क्षेत्र में मझौली राज-मैरवा मार्ग पर बिहारी बघेल गांव के पास बिहार के तरफ आ रही ट्रक ने मैरवा जा रही कार को ठोकर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक ही परिवार की प्रमिला मिश्र, त्रिभूती देबी, गीता मिश्र, सिद्धी (03) के अलावाकार चालक अरशद की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है और उसका उपचार देवरिया मेडिकल कालेज में हो रहा है।
सं प्रदीप
वार्ता