Wednesday, Dec 4 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ट्रक ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल

ट्रक ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल

भोपाल, 15 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में आज एक बस को बोरवेल लेकर जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रायसेन रोड स्थित एक कॉलेज के समीप सुबह एक बस काे बोरवेल लेकर जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल एक महिला को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी। बताया गया है कि बस स्टाप पर खड़ी सवारियों को लेने के लिए चालक ने जैसे ही रफ्तार धीमी की, पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बघेल

वार्ता

image