Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


ट्रंप ने अफगानिस्तान में शांति वार्ता पर आगे बढ़ने की उम्मीद जताई

ट्रंप ने अफगानिस्तान में शांति वार्ता पर आगे बढ़ने की उम्मीद जताई

वाशिंगटन, 31 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी राजनयिक ने आतंकवादी संगठन तालिबान के साथ शांति वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हाेने की बात कहने के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में शांति वार्ता को लेकर आशा व्यक्त की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को ट्वीट किया, “अफगानिस्तान में 18 वर्ष के युद्ध के बाद बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।”

श्री ट्रंप की इस टिप्पणी से कुछ दिन पहले अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जालमे खलीलजाद ने कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ अपनी छह-दिवसीय वार्ता की समाप्ति के बाद “अहम मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति” होने की बात कही थी।

श्री ट्रंप ने अपने एक और ट्वीट में कहा, “हम जल्द ही देखेंगे कि वार्ता सफल होती है या नहीं।”

image