Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रुप्ति देसाई ने सुरक्षा नहीं दिए जाने पर पुलिस से लिखित में देने को कहा

त्रुप्ति देसाई ने सुरक्षा नहीं दिए जाने पर पुलिस से लिखित में देने को कहा

कोच्चि,26 नवंबर(वार्ता) भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक तृप्ति देसाई ने मंगलवार को सबरीमाला के अयप्पा मंदिर में प्रवेश नहीं दिए जाने पर पुलिस से एक लिखित बयान की मांग की है।

सुश्री देसाई ने कहा कि पुलिस एक बार उन्हें अपना रूख लिखित में स्पष्ट कर दे तो वे वापस लौट जाएंगी।

पुलिस ने लिखित बयान को लेकर कानूनी सलाह की मांग की है. इसके बाद, राज्य महा अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस मुद्दे पर लिखित बयान दिया जा सकता है।

राज्य पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा से अनुमति मिलते ही कोच्चि पुलिस कमिशनर विजय साखरे लिखित बयान तृप्ति को सौंप देंगे। सुश्री देसाई को एयरपोर्ट वापस जाने पर पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

सं जितेन्द्र

वार्ता

image