खेलPosted at: Oct 17 2024 10:18AM ट्यूशेल इंग्लैंड फुटबॉल के नए कोच नियुक्त
लंदन, 16 अक्टूबर (वार्ता) इंग्लैंड की फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) ने थॉमस ट्यूशेल को इंग्लैंड फुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है।
चेल्सी, पेरिस सेंट जर्मेन और बोरुसिया डॉर्टमुंड के पूर्व कोच ट्यूशेल एक जनवरी 2025 को अपना यह पद संभालेंगे।
एफए ने यहां जारी एक बयान में कहा कहा, “ट्यूशेल और बैरी को शामिल करने के निर्णय को फुटबाल बोर्ड ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में मंजूरी दे दी थी। ट्यूशेल ने आठ अक्टूबर को अपने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।”
एफए के सीईओ मार्क बुलिंगहैम ने मंगलवार को प्रेस वक्तव्य में कहा, “हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थॉमस ट्यूशेल और सर्वश्रेष्ठ अंग्रेज कोचों में से एक एंथनी बैरी को अपनी टीम में शामिल कर बहुत रोमांचित हैं।”
जांगिड़ राम
वार्ता