Friday, Mar 29 2024 | Time 06:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जीएसटी में निबंधन के लिए टर्नओवर की सीमा बढ़कर 40 लाख : सुशील

जीएसटी में निबंधन के लिए टर्नओवर की सीमा बढ़कर 40 लाख : सुशील

पटना 28 जनवरी (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली में निबंधन के लिए टर्नओवर की सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है।

वित्त मंत्री श्री मोदी ने यहां वित्त वर्ष 2019-20 के बजट के पूर्व उद्योग, व्यवसाय, एवं परिवहन क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा कि मूल्य वर्धित कर (वैट) के तहत लम्बित कर मांग के मामले के निष्पादन के लिए वनटाइम सैटलमेंट योजना शीघ्र ही शुरू होगी। साथ ही, जीएसटी प्रणाली लागू होने के पूर्व वर्ष 2017-2018 में प्रथम तिमाही में लागू वैट के लिए दाखिल त्रैमासिक विवरणी को वार्षिक विवरणी मान लिया जायेगा।

श्री मोदी ने बताया कि जुलाई 2017 से सितम्बर 2018 तक की विवरणियां 31 मार्च 2019 तक दाखिल किये जाने पर विलंब शुल्क से छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जीएसटी प्रणाली में निबंधन के लिए टर्नओवर की निर्धारित सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है।

सूरज सतीश

जारी (वार्ता)

image