Friday, Mar 29 2024 | Time 07:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लाखों रुपये की नकली मुद्रा, उसे छापने की सामग्री सहित दो गिरफ्तार

लाखों रुपये की नकली मुद्रा, उसे छापने की सामग्री सहित दो गिरफ्तार

देहरादून 18 सितम्बर (वार्ता) उत्तराखंड में देहरादून पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह लाख 49 हजार रुपये की नकली मुद्रा, नोट छापने की मशीन और अन्य सामग्री, अवैध पिस्टल, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अरुण मोहन जोशी ने बुधवार को बताया कि थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के अाधार पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोका। दोनों आराेपियों की पहचान राजेश गौतम (32) पुत्र कालीचरण, निवासी डी- 540, हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, पूर्वी दिल्ली हाल निवास मकान नम्बर-जी 04 बिल्डिंग नबार बी-83 ओएलएफ कालोनी, गाजियाबाद, थाना साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश के पास से एक बैग में दो लेपटॉप के अलावा, दो हजार के कुल 259 नोट जिनकी कुल राशि पांच लाख 18 हजार रुपये तथा एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए। जबकि दूसरे व्यक्ति विक्रान्त चौहान (30) पुत्र स्वर्गीय सतीश, निवासी गोल मार्केट, थाना कोतवाली हापुड़, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी इजीनियरिंग इनक्लेव, थाना बसन्त विहार, जनपद देहरादून के बैग से एक प्रिंटर मशीन, चार प्रिन्टिग कार्टेज, एवं 16 पेज (नकली नोट छापने हेतु) के साथ 500 रुपये के कुल 262 नोट एक लाख 31 हजार रुपये बरामद हुए।

श्री जोशी के अनुसार दोनों आरोपियों ने बताया कि वे यह नकली नोट अपने एक और साथी संजय शर्मा निवासी 105/9 मगलेलपुरी, रुड़की, हरिद्वार को देने जा रहे थे। दोनों आरोपियों ने नकली नोट छापने की बात स्वीकारी।

सं. उप्रेती

वार्ता

image