Friday, Mar 29 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
States


आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के दो डिब्बे आग से क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के दो डिब्बे आग से क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

ग्वालियर 21 मई (वार्ता) नयी दिल्ली से विशाखापट्पम जाने वाली 22416 अप आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के दो कोच मध्यप्रदेश में ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के समीप आग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये लेकिन समय पर दमकल एवं बचाव के इंतजाम होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ग्यारह बज कर 47 मिनट पर ग्वालियर स्टेशन के पहले बिरलानगर स्टेशन पर गाड़ी के बी-7 कोच के शौचालय वाले भाग में आग की लपटें एवं तेजी से निकलता धुआं दिखायी दिया। यह आग बाद में बी-6 में फैल गयी। गाड़ी को तुरंत ही स्टार्टर सिगनल के पास रोका गया। आग से ओवरहेड इलैक्ट्रिक वायर (ओएचई) को भी नुकसान हुआ। आग की सूचना मिलते ही ग्वालियर से मुरैना के बीच रेल यातायात को रोक दिया गया।
आग बुझाने के लिए करीब सवा बारह बजे छह दमकल गाड़ियां पहुंच गयीं। आग बुझाने के बाद गाड़ी के बी-5 तक के अगले छह कोचों को ग्वालियर स्टेशन पर लाया गया। बाद में बी-6 और बी-7 कोचों को काट कर अलग करके बाकी कोचों को भी ग्वालियर स्टेशन पर लाया गया और क्षतिग्रस्त कोचों के यात्रियों को अन्य कोचों में बैठा कर करीब साढ़े तीन बजे गाड़ी को ग्वालियर से रवाना किया गया। इस घटना के कारण लाइन पर थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ था।
ग्वालियर स्टेशन पर डॉक्टरों एवं एम्बुलैंस का प्रबंध किया गया था तथा यात्रियों की सुविधा के लिए खाने के पैकेट एवं पानी की बोतलें तुरंत उपलब्ध कराई गयीं। जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। बताया गया है कि गाड़ी में तीस के अधिक प्रशिक्षु अधिकारी यात्रा कर रहे थे।
रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता राजेश दत्त बाजपेई ने बताया कि इटारसी में दो एसी-3 एलएचबी कोच का इंतज़ाम किया गया है जो इस गाड़ी में जोड़े जाएंगे तथा बी-6 और बी-7 कोचों के यात्रियों को उन कोचों में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गये हैं।
रेलवे ने ग्वालियर एवं झांसी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित किये हैं। ग्वालियर : 0751-2432799 एवं
0751-2432849 तथा झांसी 0510- 2440787 एवं 0510- 2440790 ।
सं. सचिन
वार्ता

More News
बसपा ने ‘सारिका सिंह’ को टिकट देकर मुकाबले को बनाया दिलचस्प

बसपा ने ‘सारिका सिंह’ को टिकट देकर मुकाबले को बनाया दिलचस्प

29 Mar 2024 | 11:21 AM

इटावा, 29 मार्च (वार्ता) करीब 33 साल पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संस्थापक कांशीराम को संसद की दहलीज पार कराने वाले इटावा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने यहां की मूल निवासी सारिका सिंह पर दांव लगा कर मुकाबले को रोचक बनाने का प्रयास किया है।

see more..
यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है : अखिलेश

यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है : अखिलेश

29 Mar 2024 | 11:13 AM

लखनऊ 29 मार्च (वार्ता) माफिया सरगना और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत काे निशाना बना कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर प्रहार करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है।

see more..
जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

29 Mar 2024 | 11:13 AM

जम्मू, 29 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार सुबह एक यात्री टैक्सी के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई।

see more..
राम का अपमान करने वालों को सिखाना है सबक : यादव

राम का अपमान करने वालों को सिखाना है सबक : यादव

29 Mar 2024 | 11:13 AM

खजुराहो, 29 मार्च (वार्ता) राम मंदिर पर कांग्रेस के रुख को लेकर आक्रामक तेवर अपनाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पांच सौ सालों के इंतजार के बाद भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है और अब ऐसे में श्री राम का अपमान करने वालों को सबक सिखाना है।

see more..
image