Friday, Apr 19 2024 | Time 01:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आज से, मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित

दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आज से, मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित

इंदौर, 11 जनवरी (वार्ता) दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) आज से यहां ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में प्रारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली तरीके से लगभग साढे़ ग्यारह बजे इसका उद्घाटन करेंगे।

जीआईएस में सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी और गयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली, केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ ही देश विदेश के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे।

इस अवसर पर श्री चौहान ने एक संदेश में कहा कि 82 देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। राज्य सरकार 550 बिलियन डॉलर की इकॉनॉमी 2026 तक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए यह जीआईएस मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि देश विदेश के निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जीआईएस के दौरान इस संबंध में सकारात्मक परिणाम दिखेंगे।

इसके पहले इंदौर में कल ही तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन संपन्न हुआ है। इसमें श्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शिरकत की थी।

प्रशांत

वार्ता

image