Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:40 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


औरैया मे दो सिर वाला भैंस का बच्चा बना कौतूहल का केन्द्र

औरैया मे दो सिर वाला भैंस का बच्चा बना कौतूहल का केन्द्र

औरय्या 25 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरय्या जिले में दो सिर वाला भैंस का बच्चा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जिले में बेला क्षेत्र के कुंवरपुर सहार गांव में किसान रामबाबू दोहरे की भैंस ने कल एक बच्चे को जन्म दिया है जिसके दो सिर और मुंह हैं। क्षेत्र में बडी तादाद में लोग इस दो मुंह वाले बच्चे को देखने के लिए रामबाबू के घर पर आ रहे हैं । किसान ने पडवे का इलाज कराने के लिये पशु चिकित्सकों से संपर्क साधा। डाक्टरों ने बच्चे के सिर को आपरेशन द्वारा अलग करने की सलाह दी है मगर डाक्टर भी अभी आश्वस्त नहीं हैं कि भैंस का यह बच्चा जिन्दा बचेगा या नहीं । अभी भैंस के बच्चे को बोतल के दूध के जरिये जीवित रखने की कोशिश की जा रही है । पशुधन प्रसार अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांडे का कहना है कि इस तरह के लक्षण अंनुवाशिकी अयोग्यता के दायरे मे रखे जाते है जो एक लाख पशुओं मे किसी एक को हो सकती है । इस तरह के मामलो मे बच्चो के सुरक्षित रहने की संभावना एक या दो फीसदी ही होती है । सं प्रदीप वार्ता

image