Friday, Mar 29 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मालपुरा कर्फ्यू में दो घंटे की ढील

मालपुरा कर्फ्यू में दो घंटे की ढील

जयपुर 11 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा में कर्फ्यू में तीसरे दिन आज सुबह साठे आठ बजे से दो घंटे की ढील दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने पर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान केवल दुपहिया वाहनों के आवागम की ही इजाजत दी गई। इस दौरान लोगों ने जरुरी सामान की खरीददारी की और दूध, सब्जी एवं परचून की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही।

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे है। ढ़ील के दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली। इससे पहले गुरुवार शाम को शांति समिति, सीएलजी की बैठक हुई, जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया तथा घटना की निंदा करते हुए इस पर खेद व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि मालपुरा में विजयादशमी पर यात्रा के दौरान पथराव के बाद उत्पन्न तनाव के कारण बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था।

जोरा

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image