राज्यPosted at: Jul 31 2024 11:08AM 'लाड़ली बहनों' के खाते में रक्षाबंधन के अवसर पर कल जमा होंगे ढाई सौ रुपए
भोपाल, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में 'लाड़ली बहना योजना' की पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में कल 250 रुपए जमा कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुछ दिन पहले इस बारे में घोषणा की थी।
इसी क्रम में आज सुबह उन्होंने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा, 'श्रावण माह में लाडली बहनों को शगुन, मेरी लाडली बहनों के खाते में श्रावण माह में 1 अगस्त को रक्षाबंधन के 250 रुपए का 'शगुन' डालने जा रहा हूं, ताकि प्रदेश की प्रत्येक लाडली बहन का रक्षाबंधन का त्यौहार खुशियों से सजे।'
रक्षाबंधन इस माह की 19 तारीख को मनाया जाएगा।
गरिमा
वार्ता