Wednesday, Oct 16 2024 | Time 13:53 Hrs(IST)
image
राज्य


दो कारों की टक्कर में दो की मौत

दो कारों की टक्कर में दो की मौत

खरगोन, 22 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर दो वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई, वहीं 11 अन्य घायल हो गए।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी सूत्रों के अनुसार बिस्टान रोड पर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में संजय नगर निवासी आमीन (45) और उनकी मां ताज बी (65) की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि 11 घायलों, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल है, को जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से 6 को इंदौर रेफर किया गया है। संजय नगर निवासी ये परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने इंदौर गया था, और वहां से लौट रहा था।

सं गरिमा

वार्ता

image