Wednesday, Sep 27 2023 | Time 20:40 Hrs(IST)
image
राज्य


सोनभद्र में सड़क हादसे में दो की मौत

सोनभद्र में सड़क हादसे में दो की मौत

सोनभद्र 08 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश मेंं सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे तेज रफ्तार स्कूटी सवार दो लोगों की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सरयीगाड़ निवासी राकेश भारती व राबर्ट्सगंज के पुसौली गांव निवासी महेंद्र भारती रविवार रात करीब साढ़े दस बजे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमडीह गांव जा रहे थे कि पन्नूगंज खलियारी मार्ग पर डोरिया मोड़ के पास सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर से भिड़ गए।

हादसे में घायल लोगों को क्षेत्रीय निवासी अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

सं प्रदीप

वार्ता

image