राज्यPosted at: Jul 27 2024 8:44PM स्कार्पियो की टक्कर से दो की मौत, दो बच्चे घायल
श्रीगंगानगर, 27 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ फोरलेन मार्ग पर रामपुर रंगमहल गांव के नजदीक शनिवार को स्कोर्पियों की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार जीजा साली की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे घायल हो गये।
सूरतगढ़ सिटी थाना के कार्यवाहक प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू (33) एवं उसकी साली रजनी (26) निवासी आरडी 236 थाना राजियासर के रूप में हुई है। घायलों में रजनी के दो बेटे करण (पांच) एवं अर्जुन (ढाई वर्ष) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि राजू पूर्वाह्न करीब 11 बजे हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा तहसील क्षेत्र के गांव सरावंसर से साली रजनी और उसके दोनों बच्चों को मोटरसाइकिल पर लेकर आरडी 236 जा रहा था। मोटरसाइकिल रामपुरा रंगमहल गांव की लिंक रोड से जैसे ही फोरलेन हाईवे पर आया, पीलीबंगा की ओर से तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे राजू और रजनी की मौके पर ही मौत हाे गयी जबकि दोनों बच्चे घायल हो गये। एक बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता