Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:35 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


लश्कर के दो आतंकवादी मारे गये,एक ने किया आत्मसमर्पण

लश्कर के  दो आतंकवादी मारे गये,एक ने किया आत्मसमर्पण

श्रीनगर 06 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी तथा तलाशी अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये और एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान एक नागरिक भी मारा गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह सुरक्षा बलों ने पुलवामा में पम्पोर के मीग लालपोरा में घिरे हुए आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर स्वचालित हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इस दौरान दो नागरिक भी घायल हो गये जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से एक नागरिक की आज सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय आबिद नबी के रूप में की गयी है।

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से आत्मसर्पण करने के लिए बार -बार अपील की। एक स्थानीय आतंकवादी के परिजन मुठभेड़ स्थल में फंस गये थे और उन्होंने भी अपने लड़के से आत्मसमर्पण करने की अपील की।

इसके कुछ घंटों के बाद एक अन्य आतंकवादी ने परिवार के सदस्यों द्वारा समझाने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वह हाल ही में आतंकवाद में शामिल हुआ था और अब वह अपने परिजनों को शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहता है।

इसके बाद आतंकवादियों की तरफ से फिर गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गये आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये गये। उनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक,हथियार और आपत्तिजनक समाग्री बरामद की गई। दोनों की पहचान लश्कर के आतंकवादियों के रूप में की गई है।

गत दो माह में छह आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जो सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी है।

आशा वार्ता

More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

24 Apr 2024 | 7:18 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस( नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का हिस्सा थीं।

see more..
image