केंद्रपाड़ा, 16 अगस्त (वार्ता) ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर थानांतर्गत आने वाले बालारामपुर गांव में गुरुवार को रसोई गैस सिलिंडर विस्फोट में दो नाबालिग भाई-बहनों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 11 वर्षीय अनुपमा साहनी और उनके आठ वर्षीय छोटे भाई ऋषि साहनी के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई, जब उनका फूस का घर रसोई गैस सिलिंडर के विस्फोट की चपेट में आ गया। दोनों बच्चे प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में पांचवीं और तीसरी कक्षा में पढ़ते थे।
पुलिस के मुताबिक, बच्चों की मां रसोई में खाना बना रही थीं, तभी गैस सिलिंडर फट गया और देखते ही देखते पूरा फूस का घर आग की चपेट में आ गया, जिससे दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
बाद में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
केंद्रपाड़ा के जिला कलेक्टर स्मृति रंजन प्रधान और एसपी सिद्धार्थ कटारिया मौके पर पहुंचे और मृतक बच्चों की मां को मुख्यमंत्री राहत कोष से 30,000 रुपये प्रदान किए।
स्थानीय सरपंच ने हरिश्चंद्र योजना के तहत छह हजार रुपये दिये, जबकि बीडीओ ने मृतक के परिवार को पांच हजार रुपये दिये।
समीक्षा, यामिनी
वार्ता