Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू कश्मीर में बनेंगे दो नये हवाई अड्डे: सिंधिया

जम्मू कश्मीर में बनेंगे दो नये हवाई अड्डे: सिंधिया

श्रीनगर 25 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में दो नये हवाई अड्डे की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा कि कनेक्टिविटी के विकास से राज्य में पर्यटकों की आवाजाही और अधिक बढ़ेगी तथा और स्थानीय शिल्प को बढ़ावा मिलेगा।

श्री सिंधिया ने श्रीनगर जिले के हरवान ब्लॉक में डीडीसी, बीडीसी सदस्यों, पीआरआई और स्थानीय लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि कश्मीर में 1500 करोड़ रुपये तथा जम्मू में 650 करोड़ रूपये की लागत से नये हाई अड्डे स्थापित किये जायेंगे। चूंकि हवाई और सड़क संपर्क दोनों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, इसलिए जम्मू कश्मीर और लद्दाख में राजमार्गों, रिंग रोड, सुरंगों और अन्य परियोजनाओं सहित एक प्रमुख सड़क नेटवर्क का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के विकास से जम्मू कश्मीर में अधिक पर्यटक आएंगे और स्थानीय शिल्प को बढ़ावा मिलेगा। वहीं पर्यटन और शिल्प को बढ़ावा देने से जम्मू-कश्मीर के लोगों की आर्थिक गतिविधियों और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में शांति, प्रगति और विकास का युग शुरू हो चुका है और लद्दाख सहित तीनों क्षेत्र देश में निर्माण और विकास में नंबर एक बनने की राह पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य प्रमुख परियोजनाओं के अलावा रिंग रोड पर 3000 करोड़ रुपये की लागत से काम जोरों पर चल रहा है, जबकि 100 प्रतिशत घरों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जो वर्तमान सरकार द्वारा संभव बनाया गया है। वर्तमान में 82 प्रतिशत आबादी जुड़ी हुई है और नल के पानी की आपूर्ति की जा रही है, हालांकि, सरकार निकट भविष्य में सभी घरों को कवर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार न केवल जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार को रोकने में सफल रही, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी इन वर्षों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में विकास हुआ है।

टंडन

वार्ता

More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image