Friday, Mar 29 2024 | Time 00:30 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पुंछ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और सेना का जवान घायल, लश्कर का घायल आतंकवादी हिरासत में

पुंछ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और सेना का जवान घायल, लश्कर का घायल आतंकवादी हिरासत में

जम्मू, 24 अक्टूबर (वार्ता) पुलिस ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंधर के जंगलों में भाटा धुरियन मुठभेड में दो पुलिसकर्मी, सेना का एक जवान घायल हो गए हैं। इस दौरान एक घायल आतंकवादी को हिरासत में लिए जाने में कामयाबी भी पाई गई हैै।

हिरासत में लिए गए आतंकवादी को पिछले दो सप्ताह से जारी इस मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों के ठिकाने की पहचान करने के लिए भाटा धुरियान ले जाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को इस जारी ऑपरेशन में शामिल आतंकवादियों के ठिकानों की पहचान कराने के लिए भाटा धुरियान ले जाया गया है। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए हैं।'

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जब टीम आतंकवादियों ठिकाने के पास पहुंची, तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के जवानों की संयुक्त टीम पर फिर से गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में जिया मुस्तफा भी घायल हो गया था हैं। घायल जवानों और सैन्य कर्मियों का पास के एक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। यह अभियान जारी है।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह और सुरक्षा बलों के बीच एक भीषण मुठभेड़ शुरू हुई थी जो अभी भी जारी और आतंकवादी ठिकोन बदल बदल कर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं जिसमें अब तक दो जूनियर कमीशन अधिकारियों सहित नौ सैनिक शहीद हो गए हैं।

अरिजीता जितेन्द्र

वार्ता

More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image