Friday, Apr 26 2024 | Time 00:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सड़क खुदाई के दौरान ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद

सड़क खुदाई के दौरान ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद

दंतेवाड़ा, 16 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सलियों द्वारा मोखपाल से बड़े गुडरा तक चार किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण के लिए चल रही खुदाई के दौरान आज ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस निर्माणाधीन सड़क पर पांडुमुंडा के समीप जेसीबी से खुदाई चल रही थी। इस दौरान अचानक जेसीबी का लोडर जमीन के नीचे भारी मात्रा में छिपा कर रखे विस्फोटक को ऊपर ले आया। यह बारूद पूरे निर्माण कार्य में एक हलचल मचा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस बारूद का उपयोग नक्सली कम से कम 15 से 20 बार बारूदी सुरंग विस्फोट कर सकते थे।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए या फिर इस विस्फोटक को डंप कर जमीन के अंदर छिपाकर रखा था। इसकी बरामदगी से नक्सलियों को विस्फोटक के संबंध में अधिक क्षति उठानी पड़ी है।

करीम बघेल

वार्ता

image