बीजापुर 18 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार देर रात तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने आईडीडी विस्फोट किया जिसकी चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए एवं चार घायल हो गए।
घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है।
जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम में विस्फोट किया गया। विस्फोट में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए। घायल जवानों में पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार हैं। नक्सल विरोधी अभियान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कोबरा, सीएएफ , जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) एसटीएफ के जवान शामिल थे।
सं , जांगिड़
वार्ता